Environmental Sciences, asked by yogendraahirwaryogen, 1 month ago

इन 10 औषधि व्यसन क्या है ?
अथवा
म्नप्रतिरोधकता किसे कहते हैं ?​

Answers

Answered by Anonymous
0

औषधि व्यसन -

  • ऐसी नशीली ओषधिया का समूह का सेवन करना जिसके कारण शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता हैं , उसे हम औषधि व्यसन कहते हैं।

  • एक तरह कि बुरी आदत हैं , जिसमें व्यक्ति दुष्परिणामों को जानने के बाद भी ड्रग्स/ अल्कोहल का नशा और सेवन करता हैं।

  • इसको हम इंग्लिश में ड्रग एडिक्शन कहते है । इसको हम जीर्ण मानसिक रोग ( chronic mental disease) भी कहते है l

  • इसके सेवन का कारण - उत्सुकता , परिवारिक समस्या, सामाजिक दवाब, या कोई भी आघात (ट्रॉमा) हो सकता हैं।

  • ये हमारे स्वास्थ के साथ- साथ हमारे कार्य प्रदर्शन को भी खराब कर देता हैं।

  • इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा की इसका सेवन कितना खराब हैं । सरकार को भी सही नीति लानी होगी , बेरोजगारी हटेगी तो लोगो की मानसिक स्थिति भी सही रहेगी और लोगों पर दवाब भी काम रहेगा। ड्रग मुक्ति सेंटर्स भी होते जो इस बुरी आदत से छुटकारा दिलाते हैं।
Similar questions