इन चित्रों को छोड़कर आप एक छोटी सी कहानी बना सकते हैं कोशिश कीजिए शायद कोई अनोखी और रोचक कहानी बन जाए pls hindi me likna
Answers
एक छोटी लड़की थी वह हमेशा अपने घर से बाहर जाती थी तब उसे एक घोसला मिला उस घोसले में एक अंडा था जिसे एक बिल्ली खाने वाली थी लेकिन उसने उस अंडे को बचा लिया फिर बाद में उसे पता चला कि वह अंडा बिल्ली का ही था और बिल्ली उसे खाने नहीं बल्कि उसे बचा रही थी फिर उससे दोनों ने उसे दोस्त बना लिया सब आपस में अच्छे से रहने
कुछ समय पहले की बात है । एक गाँव में एक लड़की अपनी पालतू बिल्ली के साथ रहती थी । एक दिन सुबह के समय टहलने के निकली | अचानक उसको किसी के चिल्लाने की आवाज आई । उसने तुरंत से उसकी तरफ भागना शुरू कर दिया । उसकी बिल्ली बहुत ही फुर्तीली व होशियार थी । उस लड़की से पहले ही उस स्थान पर पहुँच गयी । जब तक लड़की वहाँ पहुंची तो उसने देखा कि छोटे छोटे चूहे के बच्चे अपनी माँ के साथ जा रहे थे कि अचानक से किसी कुत्ते ने उनकी माँ को दबोच रखा था । बिल्ली ने होशियारी दिखाते हुये तुरंत से उस कुत्ते से कहा कि तुझे सिर्फ इस बेबस माँ कि खा से क्या मिलेगा । इन बच्चों को बड़ा होने दे फिर पूरा परिवार खा सकता है । कुत्ते ने तुरंत से उन बच्चों की माँ को छोड़ दिया और वह अपने बच्चों को लेकर वहाँ से भाग गई । लड़की के बिल्ली की होशियारी को सराहा व वहाँ से चली गई ।