Computer Science, asked by ahmmedmuhammed3043, 10 months ago

इन्डेन्टेशन के भिन्न प्रकारों पर चर्चा कीजिए।

Answers

Answered by surajsharmaxdf0
1

गणनीय संज्ञा

गणनीय संज्ञालेखन की एक पंक्ति की शुरुआत में एक इंडेंटेशन वह स्थान होता है जब यह अन्य सभी लाइनों की तुलना में कागज के किनारे से दूर शुरू होता है।

Answered by Dhruv4886
0

इन्डेन्टेशन के भिन्न प्रकार निम्न रूप से समझ सकते है -

• पैराग्राफ इन्डेन्टींग का तात्तपर्य पैराग्राफ को बांए से दाये या दोनों मार्जिन से दूर की तरफ ले जाना है|आप एक पुरे पैराग्राफ को एक तरफ से या दूसरी तरफ से इन्टेन्ड कर सकते है जिससे की वह बाकि टेक्स्ट से अलग से दिखाई देता है |

• आप एक पैराग्राफ की केवल पहली लाइन को भी इन्टेन्ड कर सकते है जिसे फर्स्ट लाइन इन्टेन्ड कहते है|

या पहली लाइन को छोडकर बाकि सभी लाइन को भी इन्टेन्ड कर सकते है जिसे "हैंगिंग इन्टेन्ड" कहते है|

• पैराग्राफ को रिबिन, हॉरिजॉन्टल रूलर, पाराग्राफ डयलॉग बॉक्स का इस्तेमाल करते हुए भी इन्टेन्ड कर सकते है|

• रिबिन को इस्तेमाल करते हुए पैराग्राफ इन्टेन्ड करना-

1. जिस पैराग्राफ को इन्टेन्ड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें|

2. होम टेब पर पैराग्राफ ग्रुप मे निम्न मे से एक करें|

(a). पैराग्राफ के लेफ्ट इन्टेन्ड को आधा इंच बढ़ाने के लिए इंक्रीस इन्टेन्ड बटन पर क्लिक करें|

(b). पैराग्राफ के लेफ्ट इन्टेन्ड को आधा इंच कम करने के लिए डिक्रीस इन्टेन्ड बटन पर क्लिक करें|

• हॉरिजॉन्टल रूलर को इस्तेमाल कर पैराग्राफ इन्टेन्ड करना-

1. यदि हॉरिजॉन्टल रूलर दिखाई नहीं देता है तो वर्टीकल स्क्रॉल बार के टॉप पर व्यू रूलर बटन पर क्लिक करें|

2. पैराग्राफ जिसे इन्टेन्ड करना चाहते है सेलेक्ट करे|

3. हॉरिजॉन्टल रूलर पर निम्न कार्य करें -

(a). पूर्ण पैराग्राफ के लेफ्ट इन्टेन्ड को बदलने के लिए लेफ्ट लेफ्ट इन्टेन्ड मार्कर को ड्रैग करते हुए उस पोजीशन तक ले जाये जहा से आप टेक्स्ट शुरू करना चाहते है|

(b). पूर्ण पैराग्राफ के राइट इन्टेन्ड को बदलने के लिए राइट इन्टेन्ड मार्कर को ड्रैग करते हुए उस पोजीशन तक ले जाये जहा आप टेक्स्ट को समाप्त करना चाहते है|

(c). फर्स्ट लाइन इन्टेन्ड क्रिएट करने के लिए फर्स्ट लाइन इन्टेन्ड मार्कर को ड्रैग करते हुए उस पोजीशन तक ले जाये, जहा आप फर्स्ट लाइन शुरू करना चाहते है|

(d). हैंगिंग इन्टेन्ड क्रिएट करने के लिए हैंगिंग मार्कर को ड्रैग करते हुए उस पोजीशन तक ले जाये जहा आप फर्स्ट लाइन के आलावा सारी लाइन शुरू करना चाहते है|

नोट :- यदि आप प्रेसिज़े इन्टेन्ड को सेट करना चाहते है तो पैराग्राफ डयलॉग बॉक्स ओपन करे, पैराग्राफ ग्रुप मे डयलॉग बॉक्स लॉन्चर पर क्लिक करे|

Similar questions