'इन - डेप्थ'रिपोर्ट किसे कहते हैं
Answers
Answered by
1
Answer:
focasibx
e7oppofa
ropfzas
Answered by
5
आजकल पत्रकारिता सिर्फ ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए चल रही है जिसमें एक ही वाक्य की ब्रेकिंग न्यूज़ को बार बार चलाया जाता है। लेकिन एक चैनल है जी न्यूज़ और उसमें आता है एक विशेष कार्यक्रम जिसे हम डीएनए के नाम से जानते हैं. वह कार्यक्रम सही मायने में इन डेप्थ रिपोर्ट कही जा सकती है. इससे सुधीर चौधरी नाम के रिपोर्टर कागजात लेकर, डॉक्युमेंट्री एविडेंस लेकर पूरी कहानी कथन करते हैं. अब आप बोलेंगे कि इन डेप्थ रिपोर्ट क्या है ।तो किसी भी रिपोर्ट या किसी भी एक न्यूज़ पर इन डेप्थ रिपोर्ट करने का मतलब है पहले उस न्यूज़ के पीछे का बैकग्राउंड देखना। उसका इतिहास देखना ,उस घटना को क्यों घटित हुआ, इसकी मीमांसा करना, बाद में उसमें जो -जो घटना हुई उसके सक्रिय सहभागी कौन-कौन है यह जानना ।उनकी पूरी प्रोफाइल बनाना, उन हर एक इंसान की पर्सनल प्रोफाइल बताना ,बाद में उसमें सहभागी लोगों का नुकसान -फायदा ,दृष्टिकोण देखना और जब यह घटना घटित हुई ,वह किस वजह से हुई इसका नजरिया नेगेटिव और पॉजिटिव ( सकारात्मक और नकारात्मक )एंगल से देखना .बाद में उस घटना के बाद होने वाले परिणाम क्रमबद्ध तरीके से रिकॉर्ड पर लाना, यानी पहले बैकग्राउंड बाद में मोटीव, इंटेंशन , नेगेटिव- पॉजिटिव दोनों पर्सपेक्टिव देखना और बाद में इफेक्ट और आखिरकार न्यूट्रल कॉन्क्लूज़न निकालना ।यह सारी चीजें एक रिपोर्ट में शामिल होनी चाहिए ।किसी भी वाक्य या शब्द में वह रिपोर्ट या रिपोर्टर पूर्वाग्रह दूषित नहीं दिखना चाहिए। इसी को इन डेप्थ रिपोर्ट बोलते हैं। बाकी चैनल्स में जो पत्रकारिता चल रही है वह हमें सिर्फ एक घटना बताती है और उस रिपोर्टर का नजरिया बस और कुछ नहीं।
38 बार देखा गया1 अपवोटर देखें
संबंधित सवाल
38 बार देखा गया1 अपवोटर देखें
संबंधित सवाल
Similar questions