Hindi, asked by rsikumaradhurve, 10 days ago

इन फसलों के उत्पादन हेतु भूमि की जुताई के लिए किन - किन यंत्रों का उपयोग किया जाता है? नाम लिखिए​

Answers

Answered by qwstoke
4

फसलों के उत्पादन हेतु भूमि की जुताई के लिए निम्नलिखित यंत्रों का उपयोग किया जाता है

पशु लित उन्नत बक्खर

  • इस यंत्र में ' V ' ब्लेड यंत्र लगा रहता है जो खिंचाव बल को कम करने का कार्य करता है। वी ब्लेड पत्थर तोड़ने का कार्य करता है तथा उसके पीछे लगी हुई लकड़ी भूमि को समतल बनाती है।

पशु चालित पटेला हेरो

  • यह यंत्र ढेले तोड़ता है तथा कचरा इकट्ठा करता है।

मचाई तंत्र

  • खेत की समान उचली मचाई के लिए यश यंत्र उपयोग ए किया जाता है।

ट्रैक्टर चलित रोटावेटर

  • रोटावेटर ने लेवलर होता है जिसकी सहायता से भूमि को समतल किया जाता है।

पावर टीलर चलित आगर डीगर

  • इस यंत्र का उपयोग गड्डे बनाने के लिए किया जाता है।

मोल हिल

  • काला मिट्टी के जल निकास के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।

ट्रैक्टर चलित प्लास्टिक मंच लेइंग मशीन

  • इस मशीन का उपयोग प्लास्टिक शीत बिछाने के लिए किया जाता है।

Similar questions