Hindi, asked by samridhi2397, 4 months ago

इन जोड़ियों में से सही जोड़ियों पर सही (√) का निशान लगाइए-
1.बूढ़ा बुढ़िया ( )
2.लाला लालिन( )
3. जेठ गुणवान ( )
4. जेठ जेठानी ( )
4. सास ससुर ( )
6.वृद्ध वृद्धधों ( )
7.गाए बैल ( )
8.लेखक लेखिका( )
please answer i will mark you as brainlist and follow you​

Answers

Answered by chhayashivarkar123
0

Answer:

हिसार। भोजराज गांव निवासी विधवा महिला ने अपने जेठ-जेठानी और सास-ससुर पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसके हिस्से की जमीन हड़पने के लिए उन्हें तंग करते हैं। उन्होंने उसके बेटे को या तो जहर देकर मारा है या आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है। पीड़िता ने महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर पर भी बेटे की मौत के बाद पुलिस को सूचित नहीं करने का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में भोजराज गांव निवासी मंतो देवी ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं। 19 साल का मनीष व 16 साल की सैजल। उसके पति का करीब डेढ़ साल पहले देहांत हो चुका है। आरोप है कि उसका जेठ सुभाष, जेठानी सुमन, ससुर नत्थूराम और सास सावित्री उनके हिस्से की जमीन को लेकर उसे और उसके बच्चों को काफी परेशान करते हैं। उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी देते हैं। एक मई को उसके बेटे की मौत हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने ही उसके बेटे को जबरदस्ती जहर देकर मारा है या उसने इनसे परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे और उसकी बेटी को एक कमरे में बंधक बनाकर पिटाई की तथा धमकी दी कि वे इस बारे में किसी को कोई बयान न दें। उसके बेटे की मौत हिसार के महात्मा गांधी अस्पताल में हुई थी, लेकिन वहां के डॉक्टर ने मौत की सूचना पुलिस को नहीं दी और शव को आरोपियों के हवाले कर दिया। इसका पता जब पीड़िता के भाई शिकारपुर निवासी साधुराम को चला तो वह मौके पर पुलिस को लेकर पहुंच गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम कराया। जांचकर्ता सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार के अनुसार शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 328, 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Answered by Harshucutie
1

1,4,5.7,8, are tick one and others wrong

Similar questions