इन महापुरषो के घोषवाक्य (slogans) बताओ
Answers
Explanation:
1) “The greatness of humanity is not in being human, but in being humane.”
2) “We live in a wonderful world that is full of beauty, charm and adventure. There is no end to the adventures we can have if only we seek them with our eyes open.”
3) ''जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है.''
4) हमारा देश आजाद हो गया है| पर पूरी तरह से नही, अभी भी बहुत सारा काम करना बाकी है|
5)"संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया !
6)प्रगति स्वतंत्रता में निहित है।
7)“दूसरों पर विश्वास न रखकर स्वंय पर विश्वास रखो. आप अपने ही प्रयत्नों से सफल हो सकते हैं क्योंकि राष्ट्रों का निर्माण अपने ही बलबूते पर होता है”
१. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
- "करो या मरो"।
- "आँख के बदले में आँख पूरे दुनीया को अँधा बना देगी"।
- "कानों का दुरुपयोग मन को दूषित और अशांत करता है"।
- "जहाँ प्रेम है वहां जीवन है"।
२. पंडित जवाहरलाल नेहरू
- "आपके हाथ में जो है वह नियति है, जिस तरह से आप खेलते हैं वह स्वतंत्र इच्छा है।"
- "हम वास्तविकता में क्या हैं यह अधिक मायने रखता है इस बात से कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं।"
- “आप तस्वीर के चेहरे दीवार की तरफ मोड़ के इतिहास का रुख नहीं बदल सकते।”
- " बिना शांति के, सभी सपने टूट जाते हैं और राख में मिल जाते हैं।"
३. डाॅ. राजेंद्र प्रसाद
- ''किसी की गलत मंशाएं आपको किनारे नहीं लगा सकतीं l ''
- ''जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है।''
- ''हर किसी को अपनी उम्र के साथ सीखने के लिए खेलना चाहिए।''
- ''जो मैं करता हूं, उन सभी भूमिकाओं के बारे में सावधान रहता हूं।''
- ''खुद पर उम्र को कभी हावी नहीं होने देना चाहिए।''
४. लाल बहादुर शास्त्री
- "जय जवान, जय किसान"
- "अपने देश की आजादी की रक्षा करना केवल सैनिको का काम नहीं, बल्कि ये पूरे देश का कर्तव्य है |"
- "हम केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते है |"
- "मैं जितना साधारण दिखता हूँ, उतना साधारण हूँ नहीं |"
- "यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम अपने देश के सबसे बड़े दुश्मन गरीबी और बेरोजगारी से लड़ें |"
- "हमें हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए लोगो में एकता स्थापित करनी होगी |"
५. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस
- जय हिन्द
- तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।
- "संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले नहीं था । अगर संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़, तब जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है ।"
- "मुझे यह नहीं मालूम की, स्वतंत्रता के इस युद्ध में हममे से कौन कौन जीवित बचेंगे , परन्तु मैं यह जानता हूँ, अंत में विजय हमारी ही होगी ।"
६. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
- "आलसी व्यक्तियों के लिए भगवान अवतार नहीं लेते, वह मेहनती व्यक्तियों के लिए ही अवतरित होते हैं, इसलिए कार्य करना आरम्भ करें।”
- "स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, हम इसे लेकर रहेंगे l "
- "धर्म और व्यावहारिक जीवन अलग नहीं हैं , सन्यास लेना जीवन का परित्याग करना नहीं है , असली भावना सिर्फ अपने लिए काम करने की बजाये देश को अपना परिवार बना मिलजुल कर काम करना है l "
- "प्रगति स्वतंत्रता में निहित है , बिना स्वशासन के न औद्योगिक विकास संभव है , न ही राष्ट्र के लिए शैक्षिक योजनाओं की कोई उपयोगिता है ।"
- "भूविज्ञानी पृथ्वी का इतिहास वहां से उठाते हैं जहां से पुरातत्वविद् इसे छोड़ देते हैं , और उसे और भी पुरातनता में ले जाते हैं।"
- "ये सच है कि बारिश की कमी के कारण अकाल पड़ता है लेकिन ये भी सच है कि भारत के लोगों में इस बुराई से लड़ने की शक्ति नहीं है।"
७. लाला लाजपत राय
- “वास्तविक मुक्ति दुखों से निर्धनता से, बीमारी से, हर प्रका की अज्ञानता से और दासता से स्वतंत्रता प्राप्त करने में निहित है।”
- “पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ शांतिपूर्ण साधनों से उद्देश्य पूरा करने के प्रयास को ही अहिंसा कहते हैं।”
- “सार्वजनिक जीवन में अनुशासन को बनाए रखना बहुत ही जरूरी है, वरना प्रगति के मार्ग में बाधा खड़ी हो जायेगी।”
- “देशभक्ति का निर्णाण न्याय और सत्य की दृढं चट्टान पर ही किया जा सकता है।”
- “इंसान को सत्य की उपासना करते हुए सांसारिक लाभ पाने की चिंदा किए बिना साहसी और ईमानदार होना चाहिए।”
८. चंद्रशेखर आजाद
- " मैं आजाद हूँ ,दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे आजाद हैं , आजाद ही रहेंगे।। "
- "दूसरे अपने से बेहतर कर रहे हैं यह नहीं देखना चाहिए । हर दिन अपने ही नए कीर्तिमान स्थापित करने चाहिए क्योंकि लड़ाई खुद से होती है दूसरों से नहीं। ।"
- " चिंगारी आजादी की सुलगेगी मेरे जश्न में है, इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है , मौत जहां जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है , कुर्बानी का जज्बा जिंदा मेरे कफन में है। ।"
- "अगर आपके लहू में रोष नहीं है , तो यह पानी है जो आपकी रगों में बह रहा है , ऐसी जवानी का क्या मतलब , अगर वह मातृभूमि के काम ना आए। ।
९. भगत सिंह
- "इंकलाब जिंदाबाद"
- "साम्राज्यवाद का नाश हो।"
- "राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आज़ाद है।"
- "ज़रूरी नहीं था की क्रांति में अभिशप्त संघर्ष शामिल हो, यह बम और पिस्तौल का पंथ नहीं था।"
१०. रामप्रसाद बिस्मिल
- मैं ब्रिटिश साम्राज्य का नाश चाहता हूँ.
- "किसी को घृणा तथा उपेक्षा की दृष्टि से न देखा जाये, किन्तु सबके साथ करुणा सहित प्रेमभाव का बर्ताव किया जाए l "
- " मुझे विश्वास है कि मेरी आत्मा मातृभूमि तथा उसकी दीन संतति के लिए नए उत्साह और ओज के साथ काम करने के लिए फिर लौट आयेगी l"
- "यदि किसी के मन में जोश, उमंग या उत्तेजना पैदा हो तो शीघ्र गावों में जाकर कृषक की दशा सुधारें l"
- "मुझे विश्वास है कि मेरी आत्मा मातृभूमि तथा उसकी दीन संतति के लिए नए उत्साह और ओज के साथ काम करने के लिए शीघ्र ही फिर लौट आयेगी l"