Hindi, asked by kanchanpatel38, 7 days ago

इन संकेत बिंदुओं के आधार पर एक प्रेरणादायक लघु कथा बनाइए ।

एक किसान के लड़के लड़ते थे, किसान मरने के निकट, सबको बुलाया, लकड़ियों को तोड़ने को दिया, किसी से नहीं टूटी, एक-एक कर लकड़ियां तोड़ी,

शिक्षा :- ??

Answers

Answered by eeepathshala
38

Explanation:

  • एक बार एक बूढा किसान था। उसके चार पुत्र थे।वे एक दूसरे से सदैव झगड़ते थे। उसने उन्हें नहीं झगडने की सलाह दी, किन्तु सब व्यर्थ । एक दिन वह किसान बहुत बीमार हो गया। उसने अपने को बुलाया। उसने उन्हें लकड़ियों का एक बंडल दिया। उसने उनसे इसे तोड़ने को कहा । कोई भी इसे नहीं तोड़ सका। उसने इस बंडल को खोलने को कहा। फिर किसान ने अपने पुत्रों को लकड़ियों को तोड़ने को कहा। उन्होंने एक-एक करके सरलता से लकड़ियों को तोड़ दिया। अब किसान ने अपने लड़कों से कहा-“यदि तुम लकड़ियों के बंडल की तरह संगठित रहोगे, कोई तुम्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।यदि तुम झगड़ोगे, कोई भी तुम्हें नुकसान पहुंचा सकता है।”उसके लड़कों ने शिक्षा ली। वे फिर कभी भी नहीं झगड़े। किसान प्रसन्न हुआ। शिक्षा : संगठन में शक्ति है।
Answered by nandutikkal77
2

Answer:

thanks for फॉलो me

Explanation:

एक किसान के लड़के लड़ते थे, किसान मरने के निकट, सबको बुलाया, लकड़ियों को तोड़ने को दिया, किसी से नहीं टूटी, एक-एक कर लकड़ियां तोड़ी,

Similar questions