Hindi, asked by Anonymous, 4 months ago

इन सब के एक एक उदाहरण तो दीजिए​

Attachments:

Answers

Answered by AbdulHafeezAhmed
7

1. श्रृंगार रस

कहत नटत रीझत खिझत, मिलत खिलत लजियात,

भरे भौन में करत है, नैननु ही सौ बात

2. हास्य रस

बुरे समय को देख कर गंजे तू क्यों रोय।

किसी भी हालत में तेरा बाल न बाँका होय।

3. करुण रस

रही खरकती हाय शूल-सी, पीड़ा उर में दशरथ के।

ग्लानि, त्रास, वेदना - विमण्डित, शाप कथा वे कह न सके।।

4. वीर रस

बुंदेले हर बोलो के मुख हमने सुनी कहानी थी।

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।।

5. रौद्र रस

श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्षोभ से जलने लगे।

सब शील अपना भूल कर करतल युगल मलने लगे॥

संसार देखे अब हमारे शत्रु रण में मृत पड़े।

करते हुए यह घोषणा वे हो गए उठ कर खड़े॥

6. अद्भुत रस

देख यशोदा शिशु के मुख में, सकल विश्व की माया।

क्षणभर को वह बनी अचेतन, हिल न सकी कोमल काया॥

7. भयानक रस

अखिल यौवन के रंग उभार, हड्डियों के हिलाते कंकाल॥

कचो के चिकने काले, व्याल, केंचुली, काँस, सिबार ॥

8. बीभत्स रस

आँखे निकाल उड़ जाते, क्षण भर उड़ कर आ जाते

शव जीभ खींचकर कौवे, चुभला-चभला कर खाते

भोजन में श्वान लगे मुरदे थे भू पर लेटे

खा माँस चाट लेते थे, चटनी सैम बहते बहते बेटे

9. शान्त रस

जब मै था तब हरि नाहिं अब हरि है मै नाहिं

सब अँधियारा मिट गया जब दीपक देख्या माहिं

10. वत्सल रस

बाल दसा सुख निरखि जसोदा, पुनि पुनि नन्द बुलवाति

अंचरा-तर लै ढ़ाकी सूर, प्रभु कौ दूध पियावति

11. भक्ति रस

अँसुवन जल सिंची-सिंची प्रेम-बेलि बोई

मीरा की लगन लागी, होनी हो सो होई

Answered by ITZSCIENTIST
110

तुम्हारे दोसरे सव्वाल का जवाब ये l।।

पुरा देख लो यही है जवाब ।

Attachments:
Similar questions