इन सभी कथनों में कुछ चीजें लोकतान्त्रिक हैं तो कुछ अलोकतान्त्रिक । हर कथन में इन चीजों को अलग-अलग करके लिखें ।
(i) एक मन्त्री ने कहा कि संसद को कुछ कानून पास करने होंगे जिससे विश्व व्यापार संगठन द्वारा तय नियमों की पुष्टि हो सके ।
(ii) चुनाव आयोग ने एक चुनाव क्षेेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर दोबारा मतदान का आदेश दिया जहाँ बड़े पैमाने पर मतदान में गड़बड़ की गई थी ।
(iii) संसद में औरतों का प्रतिनिधित्व कभी भी 10 प्रतिशत तक नहीं पहुँचा है । इसी कारण महिला संगठनों ने संसद में एख-तिहाई आरक्षण की माँग की है ।
Answers
Answer:
क. एक मंत्री ने कहा कि संसद को कुछ कानून पास करने होंगे जिससे विश्व व्यापार संगठन (WTO) द्वारा तय नियमों की पुष्टि हो सके।
लोकतांत्रिक → संसद द्वारा कानून पास करना।
अलोकतांत्रिक → विश्व व्यापार संगठन के नियमों के अनुसार
ख. चुनाव आयोग ने एक चुनाव क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान का आदेश दिया जहाँ बड़े पैमाने पर मतदान में गड़बड़ की गई थी।
लोकतांत्रिक → चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में पुनः मतदान।
अलोकतांत्रिक → व्यापक स्तर पर मतदान केंद्र पर गड़बड़ी होना।
ग. संसद में औरतों का प्रतिनिधित्व 10 प्रतिशत तक ही पहुँचा है। इसी के कारण महिला संगठनों ने संसद में एक-तिहाई आरक्षण की माँग की है।
लोकतांत्रिक → महिला संगठन का एक तिहाई सीटों की मांग करना।
अलोकतांत्रिक → संसद में महिलाओं को 10% से कम प्रतिनिधित्व मिलना।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न
यहाँ चार अन्य देशों के बारे में कुछ सूचनाएँ दी गई हैं, इन सूचनाओं के आधार पर इन देशों का वर्गीकरण आप किस तरह करेंगे। इनके आगे ‘लोकतांत्रिक', 'अलोकतांत्रिक' और 'पक्का नहीं' लिखें।
क. देश च : संसद सेना प्रमुख की मंजूरी के बिना सेना के बारे में कोई कानून नहीं बना सकती।
ख. देश छ : संसद न्यायपालिका के अधिकारों में कटौती का कानून नहीं बना सकती।
ग. देश ज : देश के नेता बिना पड़ोसी देश की अनुमति के किसी और देश से संधि नहीं कर सकते।
घ. देश झ : देश के सारे आर्थिक फैसले केंद्रीय बैंक के अधिकारी करते हैं जिसे मंत्री भी नहीं बदल सकते।
brainly.in/question/9702931
इनमें से कौन-सा तर्क लोकतंत्र के पक्ष में अच्छा नहीं है और क्यों?
क. लोकतंत्र में लोग खुद को स्वतंत्र और समान मानते हैं।
ख. लोकतांत्रिक व्यवस्थाएँ दूसरों की तुलना में टकरावों को ज्यादा अच्छी तरह सुलझाती हैं।
ग. लोकतांत्रिक सरकारें लोगों के प्रति ज्यादा उत्तरदायी होती हैं।
घ. लोकतांत्रिक देश दूसरों की तुलना में ज्यादा समृद्ध होते हैं।
brainly.in/question/9691549