Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

इन शब्दों के समान अर्थ वाले दो-दो शब्द लिखो- हाथ - सदा - मुख - माता - स्नेह -
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘मैं सबसे छोटी होऊँ’

Answers

Answered by nikitasingh79
51
•समानार्थक शब्द : समान अर्थ रखने वाले शब्द समानार्थक शब्द कहलाते हैं।

किसी शब्द विशेष के लिए प्रयोग किए जाने वाले समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची भी कहते हैं। पर्यायवाची शब्दों के ज्ञान से हम अपनी बात को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर पाने में समर्थ होते हैं।

उत्तर :-
१. हाथ → पाणि, हस्त, कर

२. सदा → सतत , निरंतर, सर्वदा, हमेशा

३. मुख → मुखड़ा, आनन, मुंह,चेहरा

४. माता → अंबा, जनयत्री, जननी, मां

५. स्नेह → प्रीति, अनुराग, राग, प्यार, प्रेम

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by schoolexam
15
हाथ - हस्त ,करसदा - नित्य ,शाश्वतमुख- चेहरा ,मुँहमाता - जननी ,माँस्नेह - प्रेम , अनुराग
आशा करती हु की यह  उत्तर आपकी सहायता करेगा 

schoolexam: i have now wriiten my answer in hindi
schoolexam: thanks for telling the mistake
Similar questions