Hindi, asked by naveen72271, 14 days ago

इन शब्दों में संज्ञा शब्द कौन-सा है? सुन्दर नदी बहुत गर्म चौकोर​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ इन शब्दों में संज्ञा शब्द कौन-सा है? सुन्दर नदी बहुत गर्म चौकोर​ ?

दिए गए शब्दों में संज्ञा शब्द इस प्रकार होगा...

संज्ञा शब्द ➲ नदी

संज्ञा भेद : जातिवाचक संज्ञा

✎... जाति वाचक संज्ञा में किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या प्रकृति के तत्व की जाति का बोध होता है। यहाँ पर ‘नदी’ एक ‘जातिवाचक संज्ञा’ है, क्योंकि इससे जाति का बोध हो रहा है।

शेष चारों शब्द विशेषण हैं।

किसी व्यक्ति, वस्तु, जाति, स्थान के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।  

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं....  

• व्यक्तिवाचक संज्ञा  

• भाववाचक संज्ञा  

• जातिवाचक संज्ञा  

• द्रव्यवाचक संज्ञा  

• समूहवाचक संज्ञा  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions