Hindi, asked by sabirali988899, 12 hours ago

इन शब्दों में से तत्सम शब्द चुनकर लिखिए (a) शौक (b) रुचि (c) पाबंद (d) दौलत​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इन शब्दों में से तत्सम शब्द चुनकर लिखिए (a) शौक (b) रुचि (c) पाबंद (d) दौलत​

सही जवाब होगा,

रुचि

व्याख्या :

रुचि एक तत्सम शब्द है। रुचि मूल रूप से संस्कृत भाषा का शब्द है। तत्सम शब्द वे शब्द होते हैं, जो संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा में ज्यों के त्यों ग्रहण कर लिए जाते हैं। ऐसे शब्द संस्कृत संस्कृत और हिंदी भाषा में समान रूप से प्रचलित होते हैं। शेष तीनों शब्द शौक, पाबंद और दौलत विदेशज शब्द है, जो अरबी फारसी भाषा के शब्द है।

Similar questions