इन शब्द़ों में से तत्सम शब्द चुनकर लिखिए-
(a) पुष्ट (b) मज़े
(c) मौका (d) कमतर
Answers
Answered by
6
Answer:
(a) पुष्ट is the answer
Explanation:
Answered by
0
इन शब्द़ों में से तत्सम शब्द है – पुष्ट ।
- जो भी शब्द संस्कृत भाषा से लेकर बिना किसी परिवर्तन के उसी रूप में किसी अन्य भाषा में प्रयोग किये जाए, उन शब्दों को तत्सम शब्द कहते हैं। इन शब्दों में ध्वनि परिवर्तन नहीं होता है।
- अर्थात जो शब्द संस्कृत के शब्दावली से किसी परिवर्तन के बिना अपने मूल रूप में अन्य भारतीय भाषाओं में प्रयोग किये जाए, उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं।
- तत्सम का शाब्दिक अर्थ है – उसके समान। उदाहरण – अग्नि, रात्रि, वायु, कृषि, सूर्य, अश्रु, अल्प, अन्न, अकस्मात, अत्यंत, प्रकाश, पत्र, अज्ञानी, अज्ञान, आश्चर्य, अमृत, अर्श, अखिल, शांति, आर्य, उपवास, कर्पूर, कृषक, कार्य, ग्राहक आदि।
- ये शब्द हिंदी भाषा की खूबसूरती बढ़ाते हैं और काव्य की सुंदरता को चार चांद लगा देते हैं।
- हिंदी साहित्य में तत्सम शब्दों का प्रयोग काव्य को अत्यंत रोचक और शुद्ध बनाने में सहायक होते हैं।
#SPJ2
Similar questions