इन तीन बातों का जिक्र करें जिनसे साबित होता है कि शीतयुद्ध की समाप्ति के बाद अमेरिकी प्रभुत्व का स्वभाव बदला है और शीत युद्ध के वर्षों के अमेरिकी प्रभुत्व की तुलना में यह अलग है I
Answers
"शीत युद्ध की समाप्ति के बाद अमेरिकी प्रभुत्व और बढ़ा है ये हम इन बातों से समझ सकते हैं ।
(1) 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद सोवियत रूस महाशक्ति के रूप में विश्व के पटल से लगभग गायब ही हो गया । इस कारण अब विश्व में इकलौती महाशक्ति अमेरिका ही बचा है और अमेरिका को पता था कि अब उसके सामने उसके समान मजबूत प्रतिद्दंदी नही है इसलिये अमेरिका ने विश्व में अपना प्रभाव बढ़ाना शुरू कर दिया ।
(2) विश्व प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संघ संस्थानों पर अमेरिका ने अपना दबदबा कायम करना शुरू कर दिया है । विश्व के ज्यादातर देश उसके वर्चस्व के साए में जीने के लिए मजबूर हैं
(3) अमेरिका ने इराक, ईरान, अफ़गानिस्तान जैसे देशों में सैन्य हस्तक्षेप कर अपनी ताकत का एहसास कराया है ।अमेरिका ने इराक तथा अफगानिस्तान में अपनी सैन्य शक्ति का प्रयोग कर वहां की सत्ता को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया जोकि उसके प्रभाव को दर्शाता है ।
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि शीत युद्ध की समाप्ति के बाद अमेरिका का विश्व में वर्चस्व बढ़ा ही जो कि शीत युद्ध के दौर में, जब सोवियत संघ भी मजबूत था, उतना नही होता था ।"