इन्टरनेट के दुरुप्रयोग पर दो विद्यार्थियों के बीच का संवाद लिखिए |
Answers
Answer:
hope its helpful
Explanation:
प्रियंका-- लीला आजकल तुम आनलाइन आती क्यों नहीं हो?
लीला--यार मुझे फुर्सत ही नहीं मिलता।
प्रियंका-- ऐसा क्यों ?आजकल इंटरनेट के बिना कोई आदमी नहीं रहता और तुम कहती हो कि तुमको फुर्सत नहीं मिलती है।
लीला--मैं आती हूं आनलाइन लेकिन तुम्हारे जैसे नशा मुझे नहीं चढ़ गया है हर समय आनलाइन रहने का।
प्रियंका--मैं चैट करती हूं, पढ़ाई भी करती हूं,खेलती भी हूं और शापिंग भी करती हूं। तुम्हारी तरह बाहर की दुनिया से दूर नहीं रहती हूं।
लीला--मुझे बिना इंटरनेट के ही हर खबर मिल ही जाती है। तुम आनलाइन शापिंग करके कितने बार तो ठगी भी चुकी हो तब भी पैसे बर्बाद करती हो।
प्रियंका--तो?? इससे क्या मेरा तजूर्बा बढ़ रहा है।
लीला--और तुम्हारी बिमारी? तुम ठीक से होती नहीं हो,खाती नही हो हर दो दिन बाद सर दर्द लेकर बैठ जाती हो।
प्रियंका--इससे इंटरनेट काम क्या संपर्क है बोलो।
लीला--तुम सारा रात आनलाइन रहती हो सुबह उठकर ही कालेज के लिए भागती हो तुम्हारी नींद पूरी न होने के कारण तुम घर आकर बिना कुछ खाए सो जाती हो।इसका असर तुम्हारे शरीर पर पड़ता है।
प्रियंका---क्या? तब यह ठीक कैसे होगा?
लीला--एक दिनचर्या तैयार करो।उसके अनुसार चलो देखना सब ठीक होगा। इंटरनेट का प्रयोग करो मैं रोक नहीं रही लेकिन समय में। कुछ समय खुद के परिवार को दो दोस्तों को दो। बाहर निकल कर घूम लो बस।
प्रियंका--अच्छा समझ गई।