Computer Science, asked by bharathchowdary6389, 11 months ago

इन्टरनेट क्या है? इसके उपयोग लिखिए । या इण्टरनेट क्या है? इसके किन्हीं दो अनुप्रयोगों (applications) की व्याख्या कीजिए।

Answers

Answered by mahisagar27
0

Answer:

internet kya hai ................

Answered by roshinik1219
0

इन्टरनेट

Step-by-step explanation:

इन्टरनेट-

  • विश्व स्तर पर  नेटवर्क सिस्टम  जो की TCP/IP प्रोटोकॉल के माध्यम से एक कंप्यूटर से दूसरे कम्प्युटर के बीच मीडिया के माध्यम  से सूचनाएँ, जानकारियाँ या डाटा  का संचार करता है उसको इन्टरनेटकहा जाता है |
  • इंटरनेट से जुडे जुए प्रत्येक कम्प्युटर अपना एक  IP Address होता हैं.
  • IP Address गणितिय संख्याओं का एक Unique Set होता हैं जैसे- 103.195.185.222
  • IP Address कम्प्युटर की लोकेशन को बताता हैं.
  • राउटर एवं सर्वर के माध्यम से  कंप्यूटर आपस में जुड़े रहते है |

इन्टरनेट  के उपयोग -

  • संप्रेषण के लिए –इंटरनेट का सबसे अधिक उपयोग  एक दूसरे से सम्पर्क करने के लिए करते है |इंटरनेट के द्वारा हम कभी भी और कहीं भी शीघ्रता से अपने चाहने वालो को संदेशा भेज एवं प्राप्त कर सकते है. इंटरनेट पर संदेश भेजने का एक तरीका e-Mail है |
  • मनोरंजन के लिए  किया जाता है |
  • बैंकिंग के लिए  किया जाता है |
  • किसी भी डेटा को मेल के माध्यम से ट्रान्सफर करने के लिए  किया जाता है |
  • मोबाइल, बिजली, phone का बिल जमा कर सकते है. किया जाता है |
  • किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इत्यादि किया जाता है |
Similar questions