Science, asked by alexadsouza1104, 1 year ago

इन्टरनेट पर आधारित सुविधाओं के नाम बताओ।

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

आज हम इंटरनेट से घर मैं रह कर सारे काम कर सकते है |

टिकट और बिल दे सकते है |  

किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के बिल |

किसी भी विषय की जानकारी ले सकते है |  

इंटरनेट से हमे हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो| इन्टरनेट के आने से हम किसी भी चीज़ या फिर किसी महान लोगो के बारे में कोई भी इनफार्मेशन केवल  एक मिनट में निकाल सकते है!  

दूर रह कर भी सबसे बात कर सकते है |

जब हमको किसी से मिलना या फिर बात करना होता था तब  हम अपना बहुत सारा टाइम खराब करके उससे मिलने के लिए जाते थे लेकिन इन्टरनेट के आने से हम अपने किसी भी दोस्त या फिर जान पहचान वाले से अपने घर से ही फेस टू फेस बात कर सकते है |

अपना व्यव्साय शुरू कर सकते है |

यदि आप कोई नया बिज़नस शुरू करना चाहते है तो आप अपने बिज़नस को इन्टरनेट के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगो को बता सकते है|

Similar questions