इण्डो-इस्लामिक वास्तुकला की चार श्रेणियों का उल्लेख करें?
Answers
इण्डो-इस्लामिक वास्तुकला को परम्परा की दृष्टि से अनेक भागों में बांटा गया था परन्तु इसकी चार प्रमुख श्रेणियाँ है :
- शाही शैली
- प्रान्तीय शैली
- मुगल शैली
- दक्कनी शैली
शाही शैली – इस शैली के भवनों का निर्माण केवल दिल्ली सल्तनत में किया गया था|
प्रान्तीय शैली- प्रान्तीय शैली के भवनों का निर्माण मांडू , गुजरात , बंगाल और जोनपुर में किया गया था|
मुगल शैली- मुगल शैली के भवन दिल्ली , आगरा और लाहौर में पाए जाते है|
दक्कनी शैली- दक्कनी शैली के भवन बीजापुर और गोल कुंडा में पाए गए है|
भारतीय कला का परिचय कक्षा -11
पाठ-8 इण्डो-इस्लामिक वास्तुकला के कुछ कलात्मक पहलू
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जाए|
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
https://brainly.in/question/16398552
तेरहवीं शताब्दी में भारत में भवन निर्माण के कौन-से नए प्रकार अपनाए गए?
https://brainly.in/question/16398549
आप इण्डो-इस्लामिक या इण्डो-सारसेनिक शब्दों से क्या समझते हैं? क्या आप इस शैली के लिए किसी दूसरे नाम का सुझाव दे सकते हैं?