इनके कोरोनावायरस के जागरूकता के स्लोगन बताइए अंग्रेजी में
Answers
Answer:
Explanation:
कोरोना के खिलाफ जंग में बेगूसराय प्रशासन ने खास पहल की है। यहां पेंटिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इनमें सोशल डिस्टेंस बनाने, हाथ धोने, मास्क लगाने, कोरोना के कहर से बचें, घर में रहें सुरक्षित रहें के स्लोगन भी लिखे गए हैं। कोरोना वायरस महामारी का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। भारत में भी इस खतरनाक वायरस के अब तक 35 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। हालांकि, सरकार की ओर कोरोना के मामलों पर लगाम के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। इस बीच लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से भी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बिहार के बेगूसराय में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां प्रशासन ने शहर के 20 महत्वपूर्ण स्थलों पर पेंटिंग के जरिए लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है।इन पेंटिंग में सोशल डिस्टेंस बनाने, हाथ धोने, मास्क लगाने, कोरोना के कहर से बचें, घर में रहें सुरक्षित रहें के स्लोगन भी लिखे गए हैं। इस पूरी कवायद के पीछे वजह यही है कि लोग इस महामारी को जागरूक हों और घरों में रहें। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें।