Geography, asked by prealpha2330, 1 year ago

इनमें कौन-सी नदी पूर्वगामी है?
(क) महानदी
(ख) हुगली
(ग) चंबल
(घ) सिंधु

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर विकल्प...

(क) महानदी

Explanation:

ऊपर दिए गए विकल्पों में से महानदी एक पूर्वगामी नदी है।

महानदी छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य में बहने वाली एक प्रमुख नदी है। इस नदी का उद्गम स्थल छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले के पास धमतरी नामक जिले में स्थित सिहावा नामक पर्वत श्रंखला से होता है। अपने उद्गम स्थल से उद्गमित होकर यह नदी दक्षिण से उत्तर की ओर बहने लगती है। सिहावा से निकलकर यह नदी राजीम नामक जगह पर पैरी और सोढून नदियों से मिल जाती है और उन नदियों का जल अपने अंदर समाहित कर यह एक विशालतम रूप धारण कर लेती है। यह ऐतिहासिक नगरी आरंग और शिरपुर में प्रवाहित होती है और शिवरीनारायण नामक धार्मिक स्थल पर यह अपना रूख पूर्व की ओर मोड़ लेती है और पूर्वगामी नदी बन जाती है। उड़ीसा के संबलपुर जिले में प्रवेश कर यह छत्तीसगढ़ से विदा ले लेती है और उड़ीसा में प्रवाहित होने के बाद अंततः यह बंगाल की खाड़ी में गिर जाती है। इस नदी की लंबाई लगभग 855 किलोमीटर है। हीराकुंड नामक प्रसिद्ध बांध इसी नदी के ऊपर बना हुआ है।

Similar questions