इनमें से आगत ध्वनि युक्त शब्द चुनिए
चांद
डॉक्टर
सजा
प्रायः
Answers
✬ उत्तर ✬
◆ डॉक्टर एक आगत शब्द है।
___________________
● वर्णों के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं।
● स्रोत या उतपत्ति के आधार पर शब्दों को पांच प्रकारों में बाँटा गया है।
- तत्सम शब्द
- तदभव शब्द
- देशज शब्द
- आगत शब्द
- संकर शब्द
★ तत्सम शब्द - संस्कृत के वे शब्द जो बिना किसी परिवर्तन के हिंदी भाषा में प्रयोग होते हैं , तत्सम शब्द कहलाते हैं। जैसे असुर , उपाधि , चिंता , जन्म , भ्राता , लक्ष्मी , धर्म इत्यादि।
★ तदभव शब्द - संस्कृत के वे शब्द जो परिवर्तन के बाद हिंदी में प्रचलित हो गये हैं , तदभव शब्द कहलाते हैं। जैसे अंगूठा , आम , आँख , गाँव , सोना , सच , हाथ इत्यादि।
★ देशज शब्द - वे शब्द जो क्षेत्रीय प्रभाव के कारण परिस्थिति या आवश्यक्तानुसार बनकर प्रचलित हो गये हैं , जिनका असली श्रोत का पता नही चलता वे शब्द देशज कहलाते हैं। जैसे पगड़ी , लोटा , गाड़ी , झोला , खिचड़ी इत्यादि।
★ आगत शब्द - जो शब्द विदेशी भाषाओं से आकर हिंदी भाषा मे प्रयुक्त हो गये है , वे आगत या विदेशज शब्द कहलाते हैं। जैसे अखबार , दवा , वकील , हिसाब , वजीर , दफ्तर इत्यादि।
★ संकर शब्द - दो भिन्न स्त्रोतों से आये शब्दों के मेल से बने नए शब्दों को संकर शब्द कहते हैं। जैसे रेलगाड़ी , पानदान , छायादार इत्यादि