इनमें से कौन बहुराष्टीय कंपनी है ?
(क) फोर्ड मोटर्स (ख) सैमसंग (ग) कोका-कोला (घ) इनमें से सभी
Answers
Answer:
कोका कोला
Explanation:
कोका कोला बहुराष्टीय कंपनी है।
Answer:
सही उत्तर है...
(घ) इनमें से सभी
कोका कोला एक शीतल पेय बनाने वाली अमेरिकन मूल की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका के जार्जिया प्रांत के अटलांटा में स्थित है। यह कंपनी अनेक तरह के शीतल पेय बनाती है, कोका-कोला कोल्ड ड्रिंक इसका मुख्य उत्पाद है। ये कंपनी विश्व के लगभग 200 देशों में विस्तारित है।
सैमसंग दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है। यह भी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसका मुख्यालय दक्षिणी कोरिया की राजधानी सियोल में स्थित है। सैमसंग लाइफ, सैमसंग इंश्योरेंस, सैमसंग मरीन, सैमसंग फायर इस समूह की अन्य सहायक कंपनियां है।
फोर्ड कार कंपनी एक अमेरिकी मूल की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कारों का उत्पादन करती है। इस कंपनी की स्थापना हेनरी कोर्ड द्वारा 1903 में की गई थी।