Science, asked by aravind4883, 9 months ago

इनमें से कौन प्रबल अम्ल हैं?
(अ) नाइट्रिक अम्ल (ब) साइट्रिक अम्ल
(स) एसिटिक अम्ल
(द) टारटेरिक अम्ल

Answers

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब है...

(अ) नाइट्रिक अम्ल  

Explanation:

ऊपर दिए गए विकल्पों में नाइट्रिक अम्ल एक प्रबल अम्ल है। प्रबल अम्ल वे अम्ल होते हैं जो जल में घुल कर पूरी तरह विभाजित हो जाते हैं तथा हाइड्रोजन आयन देते हैं। अर्थात ऐसे अम्ल जो जल या किसी भी अन्य विलायक में पूरी तरह से घुलकर बड़ी संख्या में हाइड्रोजन आयन तथा प्रोटॉन प्रदान करते हैं, ‘प्रबल अम्ल’ कहलाते हैं। प्रबल अम्ल विद्युत के सुचालक होते हैं और इनकी प्रतिक्रिया अत्यंत तीव्र होती है। प्रबल अम्लों के कुछ उदाहरण जैसे हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, नाइट्रिक अम्ल, सल्फ्यूरिक अम्ल आदि।

Answered by Anonymous
3

Answer:

(अ) नाइट्रिक अम्ल  

Similar questions