Hindi, asked by daminithakur974, 5 months ago

*इनमें से कौन-सा जन संचार माध्यम नहीं है?*

1️⃣ समाचार पत्र
2️⃣ रेडियो
3️⃣ टेलीफोन तथा मोबाईल फोन​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इनमें से कौन-सा जन संचार माध्यम नहीं है?

समाचार पत्र

रेडियो

टेलीफोन तथा मोबाईल फोन

सही विकल्प है :

टेलीफोन तथा मोबाईल फोन

व्याख्या :

निम्नलिखित में से टेलीफोन व मोबाइल जनसंचार के माध्यम नहीं है। टेलीफोन एवं मोबाइल जनसंचार नहीं बल्कि संचार के माध्यम हैं। इनके सहायता से वार्तालाप किया जाता है। जनसंचार के माध्यम से माध्यम होते हैं जो आम जनता तक सूचना एवं संदेश पहुंचाने का कार्य करते हैं। टेलीविजन रेडियो समाचार पत्र आदि जनसंचार के माध्यम होते हैं। टेलीफोन और मोबाइल व्यक्तिगत उपकरण होते हैं जो संचार के माध्यम तो हैं लेकिन जनसंचार के माध्यम की श्रेणी में नहीं आते। टेलीफोन एवं मोबाइल आपस में संवाद स्थापित करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले माध्यम है।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/53870528

जनसंचार माध्यमों के क्या खतरे है ?

https://brainly.in/question/42127658

दूरदर्शन जनसंचार का सर्वाधिक सशक्त माध्यम है । इस सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त कीजिए।

Answered by tripathiakshita48
0

Answer:

3️⃣ टेलीफोन तथा मोबाईल फोन​

Explanation:

संचार’ शब्द की व्युत्पत्ति ‘चर’ धातु से हुई है, जिसका अर्थ है-चलना या एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचना। संचार सिर्फ दो व्यक्तियों तक सीमित परिघटना नहीं है। यह हज़ारों-लाखों लोगों के बीच होने वाले जनसंचार तक विस्तृत है। अत: सूचनाओं, विचारों और भावनाओं को लिखित, मौखिक या दृश्य-श्रव्य माध्यमों के जरिए सफलतापूर्वक एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना ही संचार है और इस प्रक्रिया को अंजाम देने में मदद करने वाले तरीके संचार माध्यम कहलाते हैं। जब व्यक्तियों के समूह के साथ संवाद किसी तकनीकी या यांत्रिकी माध्यम के जरिए समाज के एक विशाल वर्ग से किया जाता है तो इसे जनसंचार कहते हैं। इसमें एक संदेश को यांत्रिक माध्यम के जरिए बहुगुणित किया जाता है ताकि उसे अधिक-से-अधिक लोगों तक पहुँचाया जा सके। रेडियो, अखबार, टीवी, सिनेमा, इंटरनेट आदि इसके माध्यम हैं।

For more such information: https://brainly.in/question/30935302

#SPJ2

Similar questions