इनमें से कौन-सी काव्य की शैली नहीं ह?
1.दोहा
2 चौपाई
3 सवैया
4 तिपाई
11.14AM
Answers
Answered by
0
सही विकल्प है...
➲ तिपाई
✎... ऊपर दिए गए विकल्पों में से तिपाई ऐसा विकल्प है, जो काव्य की शैली नहीं है, अन्य तीनों विकल्प दोहा, चौपाई और सवैया काव्य की शैली हैं।
दोहा अर्द्ध सममात्रिक छंद होता है, जो दो पंक्तियों का होता है, जिसके चार चरण होते हैं। चौपाई सममात्रिक छंद का एक भेद है, जिसमें प्रत्येक चरण में 16-16 सोलह मात्राएं होती हैं। सवैया चार चरणों का समपाद वर्ण छंद है।
तिपाई न तो काव्य की शैली है, और ना ही गद्य की शैली है। तिपाई साहित्य की कोई शैली नहीं है। यह तीन पायों वाली एक वस्तु होती है जो बैठने के काम आती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions