Hindi, asked by anshuthakur99663, 8 months ago

*इनमें से कौन-सी पंक्ति समाचार को परिभाषित नहीं करती?*

1️⃣ प्रेरक और उत्तेजित करने वाली सूचना
2️⃣ समय पर दी जाने वाली सूचना
3️⃣ आपसी कुशल-क्षेम या किसी मित्र की शादी​

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

3️⃣ आपसी कुशल-क्षेम या किसी मित्र की शादी

स्पष्टीकरण:

प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से तीसरा विकल्प किसी समाचार को परिभाषित नहीं करता है। किसी समाचार से तात्पर्य सूचना से होता है, अर्थात जो सूचना समय पर दी जाए और जो सूचना से कोई प्रेरक अथवा उत्तेजित करने वाली सूचना प्राप्त हो अथवा किसी तरह की जानकारी मिले, वह समाचार कहलाती है।

आपसी कुशल-क्षेम पूछना या किसी मित्र की शादी शादी में जाना तथा सामाजिक व्यवहार करना समाचार के संबंध में नहीं आता है। अपने प्रिय जनों से संदेशों का आदान-प्रदान करना भी समाचार को परिभाषित नहीं करता है। समाचार का तात्पर्य सूचना का आदान प्रदान करना है। संदेशों का आदान प्रदान करना समाचार को परिभाषित नहीं करता और आपसी कुशल-क्षेम पूछना संदेश के आदान-प्रदान के अंतर्गत आता है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions