इनमें से कौन सा पौधा जल के द्वारा अपने बीजों का प्रकीर्णन करता है नारियल आम और कपास
Answers
Answered by
3
सही विकल्प होगा...
➲ ⎛ नारियल ⎞
⦅ ऊपर दिए गए विकल्पों में से ❛नारियल❜ जल के द्वारा अपने बीजों का प्रकीर्णन करता है।⦆
❝जल द्वारा फलों और बीजों के प्रकीर्णन के लिए यह जरूरी होता है कि वह फल या बीज हल्का हो, जो पानी पर तैर सकता हो। उनके अंदर कोई प्लावन संरचना विकसित होय़ नारियल में मध्य फल वित्तीय रेशेदार होती है, जो फल को पानी की सतह पर तैरने में सहायक होती है और इसके साथ ही रक्षात्मक आवरण भी बनाती है। मध्य फलभित्ति की की सक्रियता के कारण नारियल के फल समुद्र में दूर-दूर तक बह जाते हैं और समुद्र तट पर पहुंचने के बाद जल द्वारा इनके बीजों का प्रकीर्णन हो जाता है। इसी कारण अधिकतर नारियल समुद्री किनारों में या अथवा समुद्री टापू के पास ही होते हैं।❞
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions