Hindi, asked by mohammadmanish97, 4 hours ago

*इनमें से कौन-सी रचना परसाई जी की नहीं है?*

1️⃣ भूत के पांव पीछे
2️⃣ तट की खोज
3️⃣ ईदगाह​

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- इनमें से कौन-सी रचना परसाई जी की नहीं है ?

1️⃣ भूत के पांव पीछे

2️⃣ तट की खोज

3️⃣ ईदगाह

उतर :- (3) ईदगाह l

व्याख्या :-

  • भूत के पांव पीछे और तट की खोज दोनों ही हरिशंकर परसाई जी की रचनाएं है l
  • जबकि ईदगाह मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा लिखी गई रचना है l

इसलिए हम कह सकते है कि, विकल्प (3) ईदगाह सही उतर है l यह परसाई जी की रचना नहीं है l

अतिरिक्त जानकारी :-

हरिशंकर परसाई जी :-

  • इनका जन्म 22 अगस्त , 1924 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में हुआ था l
  • इनकी कुछ अन्य प्रमुख रचनाएं निम्न है :- प्रेमचन्द के फटे जूते , रानी नागफनी की कहानी , शिकायत मुझे भी है , बेइमानी की परत , ज्वाला और जल आदि l
  • सन् 1982 में इन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया l
  • इनकी मृत्यु 10 अगस्त , 1995 में हुई l

यह भी देखें :-

वर्तमान में मोबाइल की आवश्यकता पर प्रकाश डालिए

https://brainly.in/question/42437075

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब है...

ईदगाह

स्पष्टीकरण :

‘ईदगाह’ ये रचना हरिशंकर परसाई की रचना नहीं है। ‘ईदगाह’ कहानी की रचना मुंशी प्रेमचंद ने की है। ईदगाह कहानी एक 8 वर्षीय बालक हामिद और उसकी दादी अमीना के इर्द-गिर्द घूमती है।

शेष दोनों रचनायें ‘भूत के पांव पीछे’ और ‘तट की खोज’ दोनों रचनाएं हरिशंकर परसाई द्वारा रचित रचनायें हैं। यह दोनों व्यंगात्मक रचनाएं हैं। हरिशंकर परसाई अपनी व्यंगात्मक रचनाओं के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। उन्होंने हिंदी साहित्य में अनेक व्यंगात्मक कृतियों की रचना की है। जिनके माध्यम से वह समसामयिक विषयों और समाजिक पाखंड और भ्रष्टाचार आदि व्यंग्य कटाक्ष करते रहे हैं।

‘तट की खोज’ कहानी गंभीरता का भाव लिये एक व्यंग्यात्मक कहानी है, जो एक युवती शीला के इर्द-गिर्द घूमती है। जबकि ‘भूत के पांव पीछे’ हास्यात्मक व्यंग्य है।

Similar questions