Science, asked by goldipaliwal015, 7 months ago

इनमें से कौन सा संयोजन अभिक्रिया का उदाहरण नही है ?​

Answers

Answered by ASHISH002501
1

Explanation:

भाई इसमें उदाहरण कहां है

Answered by minimr1977
0

Answer:

रासायनिक अभिक्रिया

रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार

संयोजन अभिक्रिया (Combination Reaction)

जिस अभिक्रिया में दो या दो से अधिक अभिकारक किसी एक उत्पाद का निर्माण करते हैं उसे संयोजन अभिक्रिया कहते हैं।

उदाहरण: जब कली चूना और जल आपस में अभिक्रिया करते हैं तो बुझे चूने का निर्माण होता है। इसे निम्नलिखित समीकरण द्वारा दिखाया जा सकता है।

CaO(s) + H2O(l) ⇨ Ca(OH)2 (aq)

बुझे चूने का इस्तेमाल घरों की पुताई में होता है। जब दीवार पर चढ़ी हुई बुझे चूने की परत हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड से अभिक्रिया करती है तो कैल्सियम कार्बोनेट का निर्माण होता है। इसी कैल्सियम कार्बोनेट की सख्त परत के कारण दीवार में चमक आती है। पुताई के बाद इस प्रक्रिया को पूरा होने में दो से तीन दिन लगते हैं। इस अभिक्रिया को निम्नलिखित समीकरण द्वारा दिखाया जा सकता है।

Ca(OH)2 (aq) + CO2(g) ⇨ CaCO3 (s) + H2O (l)

Explanation:

Plss mark me as brainlist plss

Similar questions