*इनमें से कौन स्थाई पूंजी नहीं है?* 1️⃣ मशीन 2️⃣ जेनेरेटर 3️⃣ बीज 4️⃣ औजार
Answers
Answered by
11
2) जेनरेटर
Answered by
0
इसका सही जवाब होगा
बीज
व्याख्या :
- बीज एक स्थाई पूंजी नहीं है। बीज एक कार्यशील पूंजी है। कार्यशील पूंजी वो पूंजी होती है, जिसका उपयोग एक बार ही किया जा सकता है और उपयोग के बाद में नष्ट हो जाती है। बीज की बुवाई करने के बाद बीज का अस्तित्व समाप्त हो जाता है। कार्यशील पूंजी के उदाहरण जैसे नकद मुद्रा, कच्चा माल, बीज, कपास, कुम्हार द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली मिट्टी इत्यादि कार्यशील पूंजी हैं।
- बाकी तीनों मशीन, जनरेटर एवं औजार स्थाई पूंजी है, क्योंकि इनको एक बार खरीद लेने के बाद इनका कई बार उपयोग किया जा सकता है।
Similar questions