Hindi, asked by abhijithmr966, 7 months ago

इनमे से कौनसा शब्द है जो संस्कृत का है, लेकिन हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी में भी इस्तेमाल होता है?

a.जंगल

b.रात्रि

c.चश्मा

d.नैना

Answers

Answered by artandcraftacademy39
0

Answer:

ने ना

Explanation:

please mark me as blainlist

Answered by roopa2000
0

Answer:

जंगल जो संस्कृत का है, लेकिन हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी में भी इस्तेमाल होता है .

अतः इसका सही उत्तर जंगल है.

Explanation:

जंगल:

  • जंगल के हिंदी अर्थ जल शून्य भूमि। रेगिस्तान। वह जगह जहाँ बहुत से वृक्ष तथा वनस्पतियाँअपने आप उग जाती है.
  • घनी झाड़ियां,घने वन, आदि शब्द प्रयोग में लाए जाते हैं। इस बात से यह स्पष्ट है कि जंगल शब्द संस्कृत भाषा का ही है। जंगल शब्द ना तो अंग्रेजी भाषा का है नाही हिंदी भाषा का।
  • जंगल शब्द संस्कृत भाषा से गुजरते हुए , अरबी, और स्पेन भाषा से होता हुआ अंग्रेजी भाषा में उसका अपना अलग स्थान स्थापित हो गया है।  अपनी भारतीय भाषाओं में जंगल शब्द के लिए कई शब्द प्रयोग लाए जाते हैं। घनी झाड़ियां,घने वन, आदि शब्द उपयोग  में लाए जाते हैं। इस बात से  यह साफ है,कि जंगल शब्द संस्कृत भाषा से ही लिया शब्द है।

जंगल मूलतः संस्कृत शब्द जंगल: से निर्मित हुआ है इसका अर्थ है स्वयं से  उग आई वनस्पति है. इसका अपभ्रंश जंगल है. अंग्रेज जब भारत आए तो वें शिकार करने वन में जाते थे.

Similar questions