इनमें से किस बीमारी का कोई प्रभावी टीका उपलब्ध नहीं है?
गलसुआ
टेटनस
आम जुकाम
चेचक
Answers
ur answer is option D .chechak .
hopeit help u. now mark me as brainliest plz plz
सही जवाब है....
(3) आम जुकाम
Explanation:
आम जुकाम एक ऐसी बीमारी है, जिसका अभी तक कोई भी प्रभावी टीका उपलब्ध नहीं हो पाया है। आम जुकाम एक तरह का वायरल संक्रमण है, जो मनुष्य के श्वसन तंत्र में आसानी से फैल जाता है और यह श्वसन तंत्र और नासिका को सबसे अधिक प्रभावित करता है। आम जुकाम के कारण गले में खराश उत्पन्न होती है, खांसी आती है, छींके आती हैं, कफ-बलगम बनता है, नाक से पानी का स्राव होने लगता है तथा बुखार भी आ सकता है।
आम जुकाम आमतौर पर 7 दिन के अंदर समाप्त हो जाता है। इसके संक्रमण से बचने के लिए जुकाम से प्रभावित लोगों से दूर रहना तथा नियमित रूप से अपने हाथ मुँह को धोना, मास्क आदि पहनना है। आम जुकाम के लिए कोई भी ना तो कोई इलाज है और ना ही इसका कोई टीका बना है। इसके केवल लक्षणों का इलाज किया जा सकता है। आम जुकाम 7 से 10 दिनों के भीतर अपने-आप ही समाप्त हो जाता है। आम जुकाम मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला संक्रामक रोग है जो किसी भी एक वयस्क व्यक्ति को साल में कम से कम 2 से 3 बार अवश्य होता है, बच्चों में यह मात्रा अधिक हो सकती है।