Hindi, asked by radhajogi60, 11 months ago

इनमें से किसी एक महिलाओं पर उनसे संबंधित जानकारी दीजिए :-
1. P. T. Usha
2. Aarti Saha
3. Kiran Bedi

Answers

Answered by Anonymous
28
नमस्कार मित्र!!!

⤵ यह रहा आपका उत्तर ::

⭕किरण बेदी

⚫पूरा नाम - डा. किरण बेदी

⚫जन्म - 9 जून 1949

⚫जन्म स्थान - अमृतसर

⚫पिता का नाम - श्री प्रकाश लाल पेशावरिया

⚫माता का नाम- प्रेमलता

⚫पति का नाम - ब्रज बेदी

⚫बेटी का नाम - साइना बेदी |

किरण बेदी जी ने अपनी पढ़ाई 1954 में सेक्रेड कॉन्वेंट स्कूल अमृतसर से शुरू की | दूसरी स्कूल की गतिविधियों में से उन्होंने नेशनल कैडेट कोर में भी हिस्सा लिया |उस समय इसके अलावा दूसरा विषय परिवार था जिसका मुख्य उद्देश्य शादीशुदा महिलाओं के लिए एक अच्छी गृहणी बनना था| किरण बेदी जी ने 1968 में BA इंग्लिश में सरकारी महिला कॉलेज अमृतसर से स्नातक हुई और उसी साल उन्हें एनसीसी कैडेट ऑफिसर का पुरस्कार दिया गया |


किरण बेदी एक भारतीय राजनेता सामाजिक कार्यकर्ता टेनिस खिलाड़ी और रिटायर्ड पुलिस अफसर है वह 1972 में पुलिस सर्विस में शामिल हुई और भारत की पहली महिला अधिकारी बनी| किरन बेदी 1966 में राष्ट्रीय कनिष्ठ टेनिस चैंपियन बनी 1979 मे राष्ट्रपति पुलिस मेडल जीता उत्तरी दिल्ली के डीजीपी की तरह उन्होंने ड्रग्स और दुर्व्यवहार के खिलाफ अपना अभियान जारी किया जो बाद में नवज्योति दिल्ली पुलिस फाउंडेशन में मिला | मई 1993 में उन्हें दिल्ली कारागार में इंस्पेक्टर जनरल की तरह भेजा गया जेल में उन्होंने कई सुधार भी किए जहां उनके इस प्रयत्न के लिए उन्हें 1994 में रमन मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया|

इसी को देखते हुए उनका एक सुविचार हमारे लिए प्रेरणादायक साबित होता है-

" जो लोग समय रहते अपने जीवन का चार्ज नहीं ले लेते वह बाद में समय द्वारा लाठीचार्ज किए जाते हैं|"

इस सुविचार से हमें यह सीख मिलती है कि बाद में पछताने की वजह समय रहते हमने अपने जीवन के अत्यावश्यक कामों को पूरा कर लेना चाहिए और समय की कीमत रखनी चाहिए ना कि उसे व्यर्थ करना चाहिए|

!! आशा है यह उत्तर आपकी मदद करेगा....
Similar questions