Hindi, asked by krish30july14, 9 months ago

इनमें से किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए हैं? *
आध्यात्मिक
लुभावना
बुढ़ापा
लुटेरा

Answers

Answered by vanshpandey27
17

Answer:

Aadhyatmik mein use huen hain upsarg aur pratyay

Answered by bhatiamona
0

इनमें से किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए हैं? *

आध्यात्मिक

लुभावना

बुढ़ापा

लुटेरा

इसका सही जवाब होगा :

आध्यात्मिक

व्याख्या :

उपसर्ग वे शब्दांश होते हैं, जो किसी शब्द के आरंभ में लगकर उस शब्द के लिए विशेषण का कार्य करते हैं और एक नया अर्थ प्रदान करते हैं। शब्द के आरंभ में लगने वाले शब्दांशों उपसर्ग कहते हैं, जो किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।

‘प्रत्यय’ किसी शब्द के अंत में लगाये जाने वाले वे शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं तो उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है।

प्रत्यय शाब्दिक अर्थ है ‘साथ में किंतु बाद में चलने वाला’।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/41280976

सुपुत्र शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

https://brainly.in/question/44316741

कुप्रथा शब्द से उपसर्ग व मूल शब्द अलग-अलग कीजिए।

Similar questions