Biology, asked by vakarhamza00, 10 months ago

इनमें से किसके पत्तों में समानान्तर शिराविन्यास पाया जाता है?
(अ) गन्ना
(ब) मटर
(स) घास
द) बाँस​

Answers

Answered by dimprajapati
7

तुलसी, धनिया, गुड़हल की पत्तियों में जालिका रूपी शिरा-विन्यास पाया जाता है।  

Explanation:

पत्ती में शिरा की व्यवस्था को शिरा-विन्यास कहा जाता है।

जब शिराएं जाल जैसी संरचना बनाती हैं, तो इसे जालिका रूपी शिरा-विन्यास कहा जाता है, उदाहरण : बरगद, आम, कटहल आदि की पत्तियाँ ।

जब शिरा एक दूसरे के समानांतर चलती हैं, तो इसे समानांतर शिरा विन्यास कहते हैं, उदाहरण : धान, गेहूँ, घास आदि की पत्तियाँ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्� मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पौधों को जानिए ) के सभी प्रश्न उत्तर :

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

3. क्या आप अपने घर के आस-पास ऐसे पौधे को जानते हैं जिसका तना लंबा परंतु दुर्बल हो? इसका नाम लिखिए। आप इसे किस वर्ग में रखेंगे?

4. पौधे में तने का क्या कार्य है?

Similar questions