Art, asked by sahadevvishnoi5, 7 months ago

इनमें से निष्पादन कला या परफॉर्मिंग आर्ट कौन सी ह​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

निष्पादन कलाएँ (performing arts) वे कलाएँ हैं जिनमें कलाकर अपनी ही शरीर, मुखमंडल, भाव-भंगिमा आदि का प्रयोग कर कला का प्रदर्शन करते है।दृश्य कला में निश्पादन कला के विपरीत कलाकार अपनी कला का उपयोग कर भौतिक वस्तुऍँ बनाते है, जैसे कि एक चित्र या शिल्प।निश्पादन कला के अन्तर्गत कई कलाऍँ मौजूद है, इन सब में साम्यता यह है कि इन्हें प्रत्यक्ष रूप से दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया जा सकता है।

आशा करती हूँ कि ये जवाब आपकी मदद करेगा

Similar questions