Math, asked by nitish08081998, 4 months ago

INCERT
19. धनीराम ने जिला सहकारी बैंक से 2000 रु.4% वार्षिक ब्याज की दर से कर्ज लिया।
3 वर्ष के बाद घनीराम बैंक को कितना चक्रवृद्धि ब्याज देगा?​

Answers

Answered by gilldavid597123
1

Answer:

mark as brainleast and give thanks and follow me

Answered by sravya5198
0

Step-by-step explanation:

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ब्याज अनुदान योजना पर अंतिम निर्णय ले लिया गया है। योजना के तहत सरकारी बैंक, निजी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एक साल के लिए कृषि कर्ज देंगे। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को छोड़कर सभी बैंक फसलों के लिए यह कर्ज 9 फीसदी ब्याज पर मिलेगा। सरकार इस पर पांच फीसदी छूट देगी। इसमें किसानों को चार फीसदी ब्याज का भुगतान करना होगा, जो किसान एक साल में कर्ज का भुगतान नहीं कर सका उसे ब्याज पर सिर्फ दो फीसदी ही छूट मिलगी। वहीं, जिन किसानों ने सिर्फ छह महीने के लिए ही कर्ज लिया है उन्हें भी दो फीसदी की छूट मिलेगी, ऐसे में उन्हें सात फीसदी ब्याज देना होगा। प्राकृतिक आपदा प्रभावित किसानों के कर्ज पुनर्गठन के मामले में पहले साल ब्याज में दो फीसदी छूट मिलेगी। इधर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में यह लोन जीरो फीसदी ब्याज पर मिल रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के विपणन अधिकारी एसपी पंवार का कहना है किसानों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) में अधिकतम तीन लाख रुपए तक जीरो फीसदी ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। किसानों को 75 फीसदी नकद और 25 फीसदी राशि खाद-बीज के माध्यम से दी जाती है। लोन अदायगी 28 मार्च 2017 रहेगी। यदि लोन अदायगी की नियत तिथि तक राशि जमा हो जाती है तो किसान को कोई ब्याज नहीं लगेगा। यदि वह राशि देने से चूक जाता है तो उसे 14.5 फीसदी की दर से ब्याज लगेगा (शासन के निर्देश अनुसार)। आमतौर पर ब्याज 11 फीसदी इसमें राज्य 6 फीसदी और केंद्र सरकार 5 फीसदी अंशदान मिलाती है।

Similar questions