india ke nadiyon ke labh
Answers
Explanation:
The river link project is a civil engineering project, which aims to connect Indian rivers through reservoirs and canals. Due to this, farmers will not have to depend on monsoon for farming and at the same time the excess or lack of water can be removed during flood or drought. You will be surprised to know that India has only four percent of the total water available in the world and the population of India is about 18 percent of the total population of the world. But every year, millions of cubic cusecs of water flows into the sea and India has to fulfill its needs with only 4 percent water. Every scheme has two sides, but we should pay attention to how many people will reach its benefits. This article is based on the river link project, in which it has been told about its history and the benefits to the people from this project.
भारत में मुख्यतः तीन प्रकार की नदियां पाई जाती हैं जिनके लाभ निम्नलिखित हैं:
(1) हिमालय से निकलने वाली नदियों के द्वारा उत्तर भारत के विशाल मैदान का निर्माण हुआ है जो उत्तर भारत विश्व अर्थव्यवस्था का आधार है।
(2) नदियां प्राय: प्रत्येक वर्ष अत्यंत उपजाऊ जलोढ़कों की पतली परत उत्तर भारत के मैदानों की बिछाती रहती हैं जिससे जलोढ़ मिट्टी का निर्माण हुआ है जिसका उपयोग मुख्यतः चावल, गेहूं, गन्ना, मक्का, तंबाकू, अदरक और मोटे अनाज आदि फसलों के उत्पादन उत्पादन के लिए किया जाता है।
(3) हिमालय से निकलने वाली नदियां गंगा एवं ब्रह्मपुत्र आपस में मिलकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है और मुहाने पर विश्व के सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा का निर्माण करती हैं जो वैश्विक पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
(4) भारत से निकलने वाली नदियों द्वारा बहाकर लाई गई मिट्टी विश्व की सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी में से एक है।
I hope it will be helpful for you ✌️✌️
Mark it as brainliest and follow me ☺️☺️