India.
प्र.19 उत्पाद
का उद्देश्य क्या है? वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन के लिए आवश्यक कारकों
को समझाइये।
Answers
प्रश्न : उत्पादन का उद्देश्य क्या है ? वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन के लिए आवश्यक कारकों को समझाइये।
------------------------------------------------------------------------
उत्तर : वह प्रक्रिया जिसके अन्तर्गत श्रम द्वारा वस्तुओ की उत्पत्ति या सृजन का कार्य किया जाता है 'उत्पादन' कहलाती है |
उत्पादन का उद्देश्य :
उत्पादन का प्रमुख उद्देश्य उपयोगिताओं एवं आवश्यकताओं के अनुसार वस्तुओं एवं सेवाओं का उत्पादन करना है
वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन हेतु आवश्यक कारक :
वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन के लिए आवश्यक कारकों को निम्नलिखित बिंदुओं के अन्तर्गत दर्शाया गया है :
- प्रकृति द्वारा प्रदत्त साधन जैसे भूमि, जल आदि |
- वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन हेतु वेतन प्राप्त करने वाले शारीरिक रूप से कार्यरत मजदूर या श्रमिक वर्ग का श्रम |
- वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन से लेकर वहन तक प्रबन्धन एवं तकनीक कार्य हेतु पूंजी का वितरण |
- उत्पादन हेतु आवश्यक मेहनत एवं साहस |
------------------------------------------------------------------------
उत्पाद का उद्देश्य
Explanation:
उत्पादन का उद्देश्य-ऐसी वस्तुएं एवं सेवाएं उत्पादित करना जिसकी हमें आवश्यकता होती है। श्रम– प्रत्येक श्रमिक उत्पादन के लिये अपना श्रम प्रदान करता है।
वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादक के लिये आवश्यक कारकों को समझाइये। भूमि :- प्राकृतिक संसाधन माना गया है।
- पूंजी:- उत्पादन के प्रत्येक स्तर पर अपेक्षित कई तरह के आगत ।
- संगठनः- उत्पादन कार्य के लिये भूमि, श्रम, पूंजी को एक साथ करने योग्य बनाने के लिये ज्ञान और उद्यम की आवश्यकता।
उत्पादन (Production) Output (तैयार माल) में Input (कच्चे माल) को बदलने (परिवर्तित करने) की एक प्रक्रिया है। तो, उत्पादन का अर्थ है माल और सेवाओं का निर्माण। यह मानव की इच्छाओं को पूरा करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार, उत्पादन परिवर्तन की एक प्रक्रिया है।
अर्थशास्त्र और समाजशास्त्र में, उत्पादन के साधन (अंग्रेज़ी: Means of production) भौतिक, गैर-मानवी इनपुट होते हैं, जिनका उपयोग आर्थिक मूल्य के उत्पादन हेतु होता हैं, जैसे कि, सुविधाएँ, मशीनरी, उपकरण, संरचनात्मक पूंजी और प्राकृतिक पूंजी।