English, asked by ap9233948, 7 months ago

india won the match against australia​

Answers

Answered by pragyathakur263
11

Explanation:

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जीने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए मेजबान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कप्तानी आरोन फिंच के हाथों होगी। कैमरून ग्रीन को पहली बार टीम में चुना गया है। दोनों देशों के बीच वनडे मुकाबले 27 नवंबर से शुरू होंगे जबकि टी20 सीरीज 4 दिसंबर से खेले जाएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सलेक्शन पैनल ने गुरुवार को भारत से साथ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया। 18 सदस्यीय टीम में ग्रीन के रूप में एक नया चेहरा है बाकि सब अनुभवी खिलाड़ियों को ही टीम में रखा गया है। नेशनल सलेक्टर ट्रेवर हान्स ने कहा, "इस पूरी टीम ने यूके में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उनके घर पर मौजूदा वनडे चैंपियन को हराया और टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर बनी रही। हम अब उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ भी एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।"

ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम

आरोन फिंच (कप्तान), शीन एबोट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (उप कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू बेड, डेविड वार्नर, एडम जंपा।

वनडे और टी20 का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली आगामी सीरीज के आयोजन स्थल और तारीख पर फैसला कर लिया गया है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे। इन दोनों ही मुकाबले की मेजबानी के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को चुना गया है।

आखिरी मुकाबला 2 दिसंबर को केनबरा में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज कैनबरा और सिडनी में ही खेले जाएंगे। पहला मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में जबकि सीरीज के बाकी दो मुकाबले 6 और 8 दिसंबर को सिडनी में खेले जाएंगे।

TAGS # cricket # headlines # Australia squad # ODI Series and Twenty20 # India vs Australia # India tour of Australia # Aaron finch # Virat Kohli # camroon green # Sports and Recreation # Sports # Cricket

hope it will help you....

be happy...

Similar questions