indian air force bharti nikali he sarkari result search karke uspar pehli web. par jake puri imformation dekh sakte he
Answers
Answer:
देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास कर चुके युवाओं के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) ज्वाइन करने का शानदार मौका आया है। देश की वायु सेना (Vayu Sena) ऐसे युवाओं की भर्ती के लिए कई राज्यों में रैली (IAF Recruitment Rally 2020) आयोजित करने जा रही है।
इस रैली के जरिए वायु सेना के विभिन्न अंगों में ग्रुप X और ग्रुप Y में एयरमेन के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए राज्यों के अनुसार, अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। सभी नोटिफिकेशन्स के लिंक्स आगे दिए जा रहे हैं।
कहां-कहां होगी रैली - भारतीय वायु सेना द्वारा एयरमेन भर्ती रैली 2020 का आयोजन चार शहरों में किया जाएगा। ये रैलियां पटना (बिहार), भोपाल (मध्यप्रदेश), कानपुर (उत्तर प्रदेश) और नई दिल्ली स्थित एयरफोर्स स्टेशन्स में आयोजित की जाएंगी।
कब और कैसे करें आवेदन - इन रैलियों में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सेंट्रल एयरमेन सेलेक्शन बोर्ड (CASB) की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए 27 नवंबर 2020 को दिन के 11 बजे से लेकर 28 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक का समय मिलेगा। एप्लीकेशन लिंक आगे दिया जा रहा है। इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
सैलरी - इन पदों पर प्रति माह 33,100 रुपये पे-स्केल के आधार पर सैलरी मिलेगी। वैकेंसी की संख्या की जानकारी बाद में दी जाएगी।.....
Please mark me brainliest...
ohh yes...............