Hindi, asked by pk1063854, 2 months ago

Indian government launched which
scheme on April 5, 2016?
भारत सरकारने 5 एप्रिल, 2016 रोजी कोणती
योजना सुरू
सुरू केली?​

Answers

Answered by gyaneshwarsingh882
0

Answer:

Explanation:

बीजेपी नीत एनडीए सरकार ने 26 मई 2016 को अपने कार्यकाल के दो बहुमूल्‍य साल पूरे कर लिए हैं. आकांक्षाओं, अपेक्षाओं, विकास के दावों और विपक्ष से लगातार तकरार के बीच जिन मुद्दों पर सरकार को घेरा गया, उनमें एक प्रमुख मुद्दा यह भी रहा कि सरकार पिछली यानी यूपीए सरकार की योजनाएं की ही री-पैकेजिंग कर रही है.

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मौकों पर इस बाबत विपक्ष पर पलटवार भी किया. उन्‍होंने कहा, 'अगर कोई पुरानी और अच्‍छी योजना पहले से मौजूद हैं तो नई योजना बनाने और उसके कियान्‍वयन में समय देने से अच्‍छा है कि पुरानी योजना को ही और बेहतर बनाकर सामने लाया जाए.'

विपक्ष और सरकार के बीच तकरार का यह दौर नया नहीं है. लेकिन इन दो वर्षों में योजनाओं के बूते जनता को क्‍या कुछ मिला, यह जानना भी बेहद जरूरी है. तो आइए एक नजर डालते हैं मोदी सरकार द्वारा 24 महीनों में लाई गई 24 योजनाओं और उनसे जनता को‍ मिलने वाले लाभ पर-

Similar questions