Hindi, asked by hindpushapa2000, 6 months ago

individuals is called :
जिस विभ्रम में रोगी अपने आपको छोटे-छोटे बच्चों एवं
व्यक्तियों से घिरा हुआ पाता है, उसे कहा जाता है :
(i) Small hallucination
छोटा विभ्रम
(ii) Positive hallucination
धनात्मक विभ्रम
(Tu​

Answers

Answered by mukulSavita
0

Answer:

(1)छोटा विभ्रम

Explanation:

Thank you

Answered by bhatiamona
1

जिस विभ्रम में रोगी अपने आपको छोटे-छोटे बच्चों एवं व्यक्तियों से घिरा हुआ पाता है, उसे कहा जाता है :

(i) Small hallucination

छोटा विभ्रम

(ii) Positive hallucination

धनात्मक विभ्रम

सही जवाब होगा :

(i) Small hallucination

छोटा विभ्रम

व्याख्या :

जिस विभ्रम में रोगी अपने आप को छोटे-छोटे बच्चों एवं व्यक्तियों से घिरा हुआ पाता है, उसे छोटा विभ्रम कहते हैं।

विभ्रम से पीड़ित व्यक्ति उन वस्तुओं को देखना, सुनना या महसूस करने लगता है जो कि वास्तविक रूप में मौजूद नहीं होतीं।

छोटा विभ्रम एक ऐसा विभ्रम है, जिसमें व्यक्ति स्वयं को चारों तरफ छोटे-छोटे बच्चों से घिरा हुआ पाता है।

विभ्रम एक ऐसी झूठी धारणा है, जिससे पीड़ित किसी व्यक्ति को वस्तुओं की वास्तविकता का एक बाध्यकारी बोध होने लगता है। यह एक प्रकार की असामान्य घटना होती है। इससे पीड़ित व्यक्ति की धारणा में उत्तेजना की कमी होती है।

विभ्रम की स्थिति किसी मानसिक रोग के कारण उत्पन्न होती है। विभ्रम अनेक प्रकार के होते हैं, जिनमें श्रवण विभ्रम, दृश्य विभ्रम, स्पर्श विभ्रम, स्वास्थ्य संबंधी विभ्रम, छोटा विभ्रम, धनात्मक विभ्रम आदि के नाम प्रमुख हैं।

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/21323537

समाज कल्याण प्रशासन पर चर्चा करें। समाज के कमजोर वर्ग के लिए यह महत्वपूर्ण क्यों है?

https://brainly.in/question/45187537

ई सी सी ई कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता है (i) बालकेन्द्रित (ii) क्रिया आधारित (iii) खेलों द्वारा शिक्षा (iv) उपर्युक्त सभी 2​

Similar questions