indr dhanush Ka nirman kis prakar se hota hai
Answers
Answered by
0
Answer:
इसका मुख्य कारण है, कि बरसात के पानी का बूंद व तेज गति से गिरते हुये पानी का धुँआ एक पारदर्शी प्रिज्म की तरह कार्य करता है। सूर्य का प्रकाश जब इन बूंदों पर पड़ता है, तो पारदर्शी प्रिज्म की वजह से सात अलग - अलग रंगों में विभक्त हो जाता है। जिसके कारण इंद्रधनुष का निर्माण होता है।
Answered by
0
Answer:
सूर्य के प्रकाश की कोई किरण जब प्रिज्म में से गुजरती है तो वो सात रंगों में विभक्त्त हो जाती है. इसे ही प्रकाश का विक्षेपण कहते हैं. इन्द्रधनुष; प्रकाश के परावर्तन, अपवर्तन और पानी की बूंदों में प्रकाश के विक्षेपण के कारण बनता है. इन्द्रधनुष में सात रंगों का स्पेक्ट्रम चाप (arc) के आकार में हमें आकाश में दिखाई पड़ता है.
Similar questions