Hindi, asked by preetibharti3384, 7 months ago

Informal letter in hindi ​

Answers

Answered by SwetaSurbhi
3

Answer:

अनौपचारिक पत्र अपने माता-पिता , परिजनों , दोस्तों या सगे संबंधियों को लिखा जाता है। ये पत्र पूरी तरह से निजी या व्यक्तिगत होते हैं। इस तरह के पत्रों में व्यक्ति अपनी भावनाओं , विचारों व सूचनाओं को अपने प्रियजनों को भेजते हैं।

इस तरह के पत्रों में भाषा बहुत ही सरल , सहज और मधुर होती है। अनौपचारिक पत्र अपने प्रियजनों का हालचाल पूछने या उन्हें निमंत्रण भेजने , धन्यबाद देने या कोई महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए लिखे जाते हैं। इसीलिए ऐसे पत्रों में शब्दों की संख्या लिखने वाले व्यक्ति पर निर्भर करती है।

Eg- 623 , सुभाष चंद्र बोस मार्ग ,

नई दिल्ली -1110036

दिनांक : 2 मई 2019

प्रिय दोस्त अर्णव ,

मधुर स्नेह।

आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे और अपने स्कूल की पढ़ाई में व्यस्त होंगे। दोस्त अर्णव मैं आज तुम्हें एक विशेष प्रयोजन से यह पत्र लिख रहा हूं। दरअसल मेरे बड़े भाई की शादी 15 मई 2019 को होनी निश्चित हुई है। शादी का कार्यक्रम दो दिवसीय है। अतः आप सपरिवार मेरे बड़े भाई की शादी में आमंत्रित हैं।

मैं आशा करता हूं कि तुम अपने परिवार के साथ मेरे बड़े भाई की शादी में सम्मिलित होने अवश्य आओगे। हम अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर खूब मौज मस्ती करेंगे।इसीलिए तुम शादी में अवश्य आना। मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा।

तुम्हारा दोस्त

नीलेश

Answered by kalpanajawla433
1

Answer:

anopcharik ptr ( may be its very useful for you)

Similar questions