informal letter writing hindi
Answers
अपने बड़े भाई के विवाह में अपने मित्र को आमंत्रित करते हुए पत्र लिखिए।
परीक्षा भवन
623 , सुभाष चंद्र बोस मार्ग ,
नई दिल्ली -1110036
दिनांक : XX मई XX19
प्रिय दोस्त अर्णव ,
मधुर स्नेह।
आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे और अपने स्कूल की पढ़ाई में व्यस्त होंगे। दोस्त अर्णव मैं आज तुम्हें एक विशेष प्रयोजन से यह पत्र लिख रहा हूं। दरअसल मेरे बड़े भाई की शादी 15 मई 2019 को होनी निश्चित हुई है। शादी का कार्यक्रम दो दिवसीय है। अतः आप सपरिवार मेरे बड़े भाई की शादी में आमंत्रित हैं।
मैं आशा करता हूं कि तुम अपने परिवार के साथ मेरे बड़े भाई की शादी में सम्मिलित होने अवश्य आओगे। हम अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर खूब मौज मस्ती करेंगे।इसीलिए तुम शादी में अवश्य आना। मुझे तुम्हारा इंतजार रहेगा।
तुम्हारा दोस्त
क.ख.ग
Answer:
fhdtdbvmkdtetsgvkhlyetcjhpyegdhgohhegfjyjegfjgeggjgjebifyf