Hindi, asked by ujjaynisitoley, 2 days ago

informal letter writing in Hindi on technology

Answers

Answered by kaushalvipin307
2

Explanation:

कम्प्यूटरो और इन्टरनेट के इस दौर में सूचना प्रौद्दोगिकी सफलता की पर्यायवाची बन चुकी है | दूरसंचार , टेलीविजन, बैकिग , व्यवसाय , उद्दोग , विज्ञान, अनुसंधान व मनोरंजन के क्षेत्रो में इसका प्रभुत्व कायम हो चुका है अब अन्य क्षेत्रो में भी यह स्वय को सिद्धहस्त सिद्ध कर देगी, ऐसा हमारा विचार है |

ई.मेल और ई. कामर्स सूचना प्रौद्दोगिकी के नये रूप है | इन्टरनेट के द्वारा हम इन सुविधाओ का लाभ उठा सकते है इसके अलावा , इन्टरनेट पर विभिन्न वेब साईटों से हम अपने लिए आवश्यक आंकड़े भी प्राप्त (डाऊनलोड) कर सकते है | डाइरेक्ट टू होम तकनीक (डी. टी एच.) भारत में आ चुकी है | इसके पदार्पण से भारतीयों को डिजिटल चैनलों को देखने का सुअवसर प्राप्त हो गया है | कंडिशनल एक्सेस सिस्टम अर्थात कैसे भी उच्च कोटि की टी.वी. प्रसारण क्षमता का एक अन्य उदाहरण है |

शिक्षा के क्षेत्र में सुचना प्रौद्दोगिकी अहम भूमिका निभा रही है | सरकार के द्वारा प्रायोजित ‘विद्दा वाहिनी प्रयोजना’ इसी तकनीक पर आधारित है | भारत के साफ्टवेयर निर्माता विश्व के अग्रणी साफ्टवेयर दिग्गजों में गिने जाते है | हमारे कम्प्यूटर प्रोग्रामर और वेब मास्टर कई देशो में कार्यरत है | कागजविहीन दफ्तर और छोटा घर – दफ्तर अर्थात स्माल आफिस सत्य के धरातल पर आ चुके है | भर में इन्टरनेट कनेक्शनो की संख्या तेजी से बढ़ रही है | कम्प्यूटर विज्ञान व साफ्टवेयर निर्माण के क्षेत्रो में मंदी समाप्त हो चुकी हिया | अब इन क्षेत्रो में उन्नति करने की सभावनाए अति प्रबल है; विशेष तौर पर भारत के युवाओं के लिए |

Answered by shreyaadhikary681
0

कम्प्यूटरो और इन्टरनेट के इस दौर में सूचना प्रौद्योगिकी सफलता की पर्यायवाची बन चुकी है। दूरसंचार, टेलीविजन, बैकिग, व्यवसाय, उद्दोग, विज्ञान, अनुसंधान व मनोरंजन के क्षेत्रो में इसका प्रभुत्व कायम हो चुका है अब अन्य क्षेत्रो में भी यह स्वय को सिद्धहस्त सिद्ध कर देगी, ऐसा हमारा विचार है ।

ई.मेल और ई. कामर्स सूचना प्रौद्योगिकी के नये रूप है। इन्टरनेट के द्वारा हम इन सुविधाओ का लाभ उठा सकते है इसके अलावा, इन्टरनेट पर विभिन्न वेब साईटों से हम अपने लिए आवश्यक आंकड़े भी प्राप्त (डाऊनलोड) कर सकते है | डाइरेक्ट टू होम तकनीक (डी. टी एच.) भारत में आ चुकी है। इसके पदार्पण से भारतीयों को डिजिटल चैनलों को देखने का सुअवसर प्राप्त हो गया है। कंडिशनल एक्सेस सिस्टम अर्थात कैसे भी उच्च कोटि की टी.वी. प्रसारण क्षमता का एक अन्य उदाहरण है।

शिक्षा के क्षेत्र में सुचना प्रौद्योगिकी अहम भूमिका निभा रही है। सरकार के द्वारा प्रायोजित 'विद्दा वाहिनी प्रयोजना' इसी तकनीक पर आधारित है। भारत के साफ्टवेयर निर्माता विश्व के अग्रणी साफ्टवेयर दिग्गजों में गिने जाते है। हमारे कम्प्यूटर प्रोग्रामर और वेब मास्टर कई देशो में कार्यरत है। कागजविहीन दफ्तर और छोटा घर - दफ्तर अर्थात स्माल आफिस सत्य के धरातल पर आ चुके है। भर में इन्टरनेट कनेक्शनो की संख्या तेजी से बढ़ रही है । कम्प्यूटर विज्ञान व साफ्टवेयर निर्माण के क्षेत्रो में मंदी समाप्त हो चुकी हिया। अब इन क्षेत्रो में उन्नति करने की सभावनाए अति प्रबल है; विशेष तौर पर भारत के युवाओं के लिए ।

Similar questions