Information about bunahathya ke unmulan
Answers
Answered by
0
भ्रूण हत्या रोकने के मकसद से ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रोग्राम प्रस्तुत करके यह बताया जाता है,कि बेटिया भी बेटों से कम नहीं हैं। इस लिए सभी बेटियों को बेटों के समान समझें। कई बार गीत एवं नाटक विभाग के कलाकारों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश देने वाला कार्यक्रम पेश करके बताया जाता है,कि लड़के व लड़की में कोई अंतर नहीं है बल्कि लड़कियां ज्यादा माता-पिता की देखभाल कर सकती हैं। कई इलाके के अंतर्गत पड़ते गांव मजारी, लोअर मजारी, बेला रामगढ़, गोहलणी आदि में बताया कि स्त्री -पुरुष के लिंग अनुपात को बनाए रखने के लिए कन्या भ्रूण हत्या को रोकना बेहद जरूरी है। भ्रूण हत्या करने वालों को कानून में किस तरह से दंड का प्रावधान है, यह जानकारी भी सार्वजनिक करके लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सर्कल के सुपरवाईजर हरमेश कुमारी सहित आंगनबाड़ी की अध्यापिकाएं व हैल्पर मौजूद थे।
Similar questions