Hindi, asked by Oom1, 1 year ago

Information about dimend in hindi

Answers

Answered by aparna74004
1
एक तरफ अमृतसर पहुंच कर प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर अफसोस जाहिर किया दूसरी ओर आज उन्होंने यह कहकर सबको हैरान कर दिया कि शाही ताज में जड़ चुके कोहिनूर हीरे पर सिर्फ और सिर्फ उनका अधिकार है इसलिए कोहिनूर को भारत को लौटाया नहीं जायेगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि वो चीजों को लौटाने यानी की रिटर्निजम पर भरोसा नहीं करते हैं। कैमरन ने कहा कि कोहिनूर की मांग करना सही अप्रोच नहीं है, उस पर सिर्फ हमारा ही हक है। आपको बता दें कि इस समय 105- कैरेट शुद्ध कोहिनूर हीरा ब्रिटेन की महारानी के ताज में लगा हुआ है जिसे लोग लंदन टावर के अंदर देखने जाते हैं। डेविड कैमरन   राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते ने कई बार कोहिनूर हीरे को भारत लाने की मांग की है लेकिन हमेशा उनकी मांग को अनसुनी कर दिया गया है और आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के बयान से जाहिर हो गया कि किसी भी दशा में ब्रिटेन कोहिनूर को भारत को लौटाना नहीं चाहता है। गौरतलब है कि मुगल सम्राट शाहजहां ने कोहिनूर को अपने प्रसिद्ध मयूर-सिंहासन (तख्ते-ताउस) में जड़वाया था। लेकिन 1739 में ईरानी शासक नादिर शाह ने भारत पर आक्रमण करके आगरा और दिल्ली में भयंकर लूटपाट की । जिसमें वह मयूर सिंहासन में जड़ा कोहिनूर हीरा भी था।

Similar questions